ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस ,विश्व डाक दिवस , डाक जीवन बीमा दिवस

  1. विश्व डाक दिवस (World Post Day) –  9 अक्टूबर
  2. राष्ट्रीय डाक दिवस (National Postal Day) –  10 अक्टूबर
  3. डाक जीवन बीमा दिवस –  12 अक्टूबर
  4. ग्रामीण डाक जीवन बीमा  (आरपीएलआई) दिवस –  24 MARCH

 विश्व डाक दिवस (World Post Day)

Q. विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है ? 9 अक्टूबर 

Q. विश्व डाक दिवस 2022 का थीम क्या है ?

Q. विश्व डाक दिवस पहली बार कब मनाया गया था ? 1969 में

Q. विश्व डाक दिवस क्यों मनाया जाता है ?

  • विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर मनाया जाता है  
  •   9 अक्टूबर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की वर्षगांठ है। 
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन(Universal Postal Union), जिसकी शुरुआत 1874 में   हुई थी।
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का मुख्यालय स्विज़टरलैंड के बर्न में स्थित है।


राष्ट्रीय डाक दिवस (National Postal Day)

  • भारत में हर साल 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है
  • भारतीय डाक विभाग की स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी।
  • पिनकोड में PIN का पूरा नाम पोस्टल इंडेक्स नंबर है। 
  • इस 6-अंकीय पिन प्रणाली को  श्रीराम भीकाजी वेलणकर द्वारा 15 अगस्त 1972 को पेश किया गया था। 
  • पिन कोड का पहला अंक क्षेत्र को चिह्नित करता है। 
  • दूसरा अंक उप-क्षेत्र को दर्शाता है। 
  • तीसरा अंक जिले को चिन्हित करता है, और अंतिम तीन अंक उस डाकघर की जानकारी बताते है जिसके अंतर्गत वह पता आता है।

डाक जीवन बीमा दिवस

Q. डाक जीवन बीमा दिवस कब मनाया जाता है ? 12 अक्टूबर

Q. डाक जीवन बीमा दिवस 2022 का थीम क्या है

Q. डाक जीवन बीमा दिवस पहली बार कब मनाया गया था ? 

Q. डाक जीवन बीमा दिवस क्यों मनाया जाता है ?

  • 1884 में शुरू की गई डाक जीवन बीमा (पीएलआई) 
  • 12 अक्टूबर  को डाक जीवन बीमा (पीएलआई) दिवस मनाया जाता है ।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा  (आरपीएलआई) दिवस

Q. ग्रामीण डाक जीवन बीमा 

कब मनाया जाता है ?

24 MARCH

Q. ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022 का थीम क्या है

Q. ग्रामीण डाक जीवन बीमा पहली बार कब मनाया गया था ? 

Q. ग्रामीण डाक जीवन बीमा क्यों मनाया जाता है ?

  • 1995 में शुरू की गई ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस (आरपीएलआई)।
  • 24 MARCH  को ग्रामीण डाक जीवन बीमा  (आरपीएलआई) दिवस मनाया जाता है ।