भारतीय जलवायु विशेषज्ञ अरुणाभा घोष (Arunabha Ghosh) को संयुक्त राष्ट्र की शुद्ध-शून्य उत्सर्जन(Net-Zero Emissions ) प्रतिबद्धताओं पर गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह में शामिल किया गया है।
- ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा उच्च स्तरीय समूह का गठन किया गया है।
- शुद्ध-शून्य उत्सर्जन(Net-Zero Emissions ) प्रतिबद्धताओं पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह का गठन 31 मार्च को किया गया था।
- अरुणाभा घोष दिल्ली स्थित काउंसिल फॉर एनर्जी एनवायरनमेंट एंड वॉटर(Council for Energy Environment and Water) के सीईओ है।