APRIL 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
सुप्रिती कच्छप की जीवनी
Supriti Kachhap Biography
- पिता – स्व.राम सेवक
- माता का नाम – बालमति देवी
- जन्म स्थान – बुरहु गांव , घाघरा प्रखंड, गुमला जिला ,झारखंड
- झारखंड की धावक (sprinter)
- सुप्रिती कच्छप का चयन वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुआ है
- चंडीगढ़ में आयोजित 55वां क्रॉस कंट्री रेस (Cross Country Race) में सुप्रीति कच्छप ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है
- क्रॉस कंट्री रेस में स्वर्ण हासिल करने वाली सुप्रीति झारखंड की पहली बेटी है
- खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2020 में 3000 मीटर की रेस नेशनल रिकॉर्ड (National Record) में सुप्रीति ने 10.00 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था। पहले यह रिकॉर्ड 10.05 मिनट का था।