Dr APJ Abdul Kalam Biography डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी

 डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी

Biography of Dr. A. P. J Abdul Kalam

Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam (1931-2015)

  • जन्म: 15 अक्टूबर 1931, रामेश्वरम,तमिलनाडु 
  • मृत्यु: 27 जुलाई 2015, शिलांग (शिक्षक के रूप में शिलॉन्ग आईआईएम में व्याख्यान देते हुए)
  • पेशा – वैज्ञानिक, विचारक, राजनेता,लेखक  और एक आदर्श शिक्षक 
  • उपनाम – ‘मिसाइल मैन’ ,‘जनता के राष्ट्रपति’  
  • वे भारत के 11वें निर्वाचित राष्ट्रपति (2002 -2007 ) थे 
  • 1997 में उन्हें भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था। 
  • उनकी प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वरम् में हुई।
  • मद्रास तकनीकी संस्थान से उन्होंने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। 
  • डॉ. कलाम ने 1963-1982 तक इसरो में कार्य किया। 
  • उनके नेतृत्व में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल को विकसित किया गया। 
  • जब वे DRDO में निदेशक पद पर थे तब उन्हें ‘इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। 
  • उन्होंने पृथ्वी’, ‘अग्नि’, ‘त्रिशूल’, ‘आकाश’ और ‘नाग’ जैसी रक्षा-परियोजनाओं का विकास किया। 
  • जुलाई 1992 में – भारतीय रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त
  • उनकी देख-रेख में भारत ने 1998 में पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया । 
  • डॉ. कलाम द्वारा लिखित पुस्तकें 
    • Wings of Fire
    • India 2020: A Vision for the New Millennium
    • Ignited Minds: Unleashing the Power Within India
    • My Journey: Transforming Dreams into Actions(Naa Jeevana Gamanam)
    • Turning Points
    • Prernatamak Vichar (Inspiring Thoughts )
    • Indomitable Spirit (Adamya Sahas)
    • Chuā āsamāna : ātmakathā
    • You Are Born To Blossom
    • Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji
    • Failure is a Teacher:
    • Target 3 Billion
    • Forge your Future