MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
शिगेला बैक्टीरिया(Shigella bacteria) क्या है ?
-
हाल ही में केरल के कासरगोड ज़िले में भोजन की विषाक्तता के कारण एक 16 वर्षीय लड़की का मृत्यु हो गया एवं 30 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित होकर हॉस्पिटल में एडमिट है
-
भोजन की विषाक्तता के कारण का कारण शिगेला बैक्टीरिया (Shigella Bacteria ) को कारण माना जा रहा है।
-
इससे पूर्व 2019 में भी केरल के कोयिलैंडी ज़िले में शिगेला बैक्टीरिया पाया गया था।
-
शिगेला, बैक्टीरिया का एक प्रकार है जो शिगेलोसिस(shigellosis) नामक संक्रमण का कारण बनता है।
-
विश्व भर में शिगेला बैक्टीरिया, बैक्टीरियल डायरिया (रोटावायरस के बाद) का दूसरा प्रमुख कारण है।