धावक अविनाश शाबले(Avinash Shabale) ने बहादुर प्रसाद के रिकॉर्ड को तोड़ा

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q. उत्तर प्रदेश के बहादुर प्रसाद के नाम दर्ज 5000 मीटर दौड़ के रिकॉर्ड को किस धावक ने तोडा ?

 ANS  :  धावक(sprinter) अविनाश शाबले 

EXPLANATION : 

  • भारत के तेज धावक(sprinter) अविनाश शाबले(Avinash Shabale) ने 5000 मीटर दौड़ में 30 साल पुराना बहादुर प्रसाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया 

  • अविनाश शाबले ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित साउंड रनिंग ट्रेक मीट(Sound Running Track Meet ) में 5000 मीटर दौड़ को  13 मिनट 25.65 सेकंड में  पूरा किया। 

  • अविनाश शाबले इस मीट में 12वें स्थान पर रहे 

  • इससे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के बहादुर प्रसाद के नाम दर्ज था 

  • बहादुर प्रसाद ने 1993 में बर्मिघम  में 13 मिनट 29.70 सेकंड का समय दर्ज किया था 

  • अविनाश शाबले महाराष्ट्र के रहने वाले है.