महाराणा प्रताप सिंह (Maharana Pratap Singh) की जयंती को कब मनाई जाती है

 Q. महाराणा प्रताप सिंह (Maharana Pratap Singh) की जयंती को कब मनाई जाती है ?

 ANS  :  9 मई

EXPLANATION : 

महाराणा प्रताप सिंह की जीवनी

  • महाराणा प्रताप  मेवाड़ (वर्तमान राजस्थान) के 13वें राजा थे। 

  • मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप सिसोदिया वंश के थे।

  • राणा प्रताप सिंह(Pratap Singh I), जिन्हें महाराणा प्रताप के नाम से भी जाना जाता है, 

  • महाराणा प्रताप का जन्म –  9 मई, 1540 में राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। 

    • महाराणा प्रताप सिंह (Maharana Pratap Singh) की जयंती 9 मई को मनाई जाती है। 

  • महाराणा प्रताप के पिता महाराणा उदय सिंह द्वितीय थे जिन्होंने मेवाड़ की राजधानी  चित्तौड़ से मेवाड़ राज्य पर शासन किया। 

    • उदय सिंह द्वितीय द्वारा उदयपुर (राजस्थान) शहर की स्थापना की गई। 

  • वर्ष 1576 में मेवाड़ के महाराणा प्रताप सिंह और मुगल सम्राट अकबर की सेना के मध्य हल्दीघाटी का युद्ध लडा गया था, जिसमें मुगल सेना का नेतृत्त्व आमेर के राजा मान सिंह द्वारा किया गया था। 

    • हल्दीघाटी का युद्ध में  मुगल सेना ने महाराणा प्रताप को पराजित कर दिया। महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े का नाम  ‘चेतक’ (Chetak) था 

  • महाराणा प्रताप ने नई राजधानी चावंड (Chavand) का निर्माण किया था । 

  • 19 जनवरी, 1597 को महाराणा प्रताप का निधन हो गया। 

  • महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद उनके पुत्र राणा अमर सिंह ने वर्ष 1614 में जहाँगीर के साथ संधि कर ली।

Leave a Reply