जोहार एग्री मार्ट(Johar Agri Mart) क्या है ?

MAY 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

 

जोहार एग्री मार्ट(Johar Agri Mart) क्या है ? 

  • जोहार परियोजना के माध्यम से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तहत जोहार एग्री मार्ट, राज्य में कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है।
  • वर्तमान में प्रदेश के कुल 11 जिलों में 25 जौहर कृषि मार्ट संचालित हो रहे हैं।
  • जौहर एग्री मार्ट के माध्यम से उत्पादक समूहों के किसानों के अलावा आम किसानों को भी खेती से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री और सेवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
  • जोहर एग्री मार्ट द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि की उपलब्धता जैसी उन्नत कृषि सुविधाएं प्रदान की जा रही है