निम्नलिखित में से कौन-सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है ?

Q.निम्नलिखित में से कौन-सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है ?

(a) मनोरंजन कर

(b) संपत्ति कर

(c) आय कर

(d) ‘निगम कर

S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006

उत्तर – (a)

मनोरंजन कर राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले अन्य कर भू-राजस्व कर, स्टाम्प शुल्क, पथ कर, मोटरवाहन कर, राज्य उत्पादन शुल्क तथा व्यावसायिक कर इत्यादि हैं।