निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति का यंत्र नहीं है ?

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति का यंत्र नहीं है ?

(a) कराधान

(b) जन व्यय

(c) लोक ऋण

(d) क्रेडिट राशनिंग

S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-I) 12 अगस्त, 2017 ( II – पाली)

उत्तर- (d)

क्रेडिट राशनिंग मौद्रिक नीति का एक अंग है, जिसके माध्यम से साख नियंत्रण किया जाता है। जबकि कराधान, जन व्यय एवं लोक ऋण इत्यादि राजकोषीय नीति के अंग हैं।