Q. किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन, घी तैयार करना किसका भाग है ?
(a) घरेलू पूंजी निर्माण
(b) औद्योगिक उत्पादन
(c) खपत
(d) निजी लेखा निर्माण
S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
उत्तर- (d)
किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन, घी तैयार करना ‘निजी लेखा निर्माण’ (Own Account Production) का एक भाग है।