Q. बहुराष्ट्रीय फर्म किस प्रकार की कंपनी होती है ?
(a) विदेशी सरकारों द्वारा चलाई गई एक कंपनी होती है
(b) अनेक देशों में प्रचलित एक कंपनी होती है
(c) भारत में यू.एस.ए. के व्यापारियों द्वारा संचालित एक
कंपनी होती है
(d) भारत तथा यू. एस. ए. दोनों सरकारों द्वारा संचालित एक कंपनी होती है
S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006
S.S.C. स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) परीक्षा, 2012
S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
उत्तर-(b)
बहुराष्ट्रीय फर्म, अनेक राष्ट्रों में प्रचलित एक कंपनी होती है।
बहुराष्ट्रीय फर्मों की बिक्री व्यवस्था का जाल विश्व के कई देशों में फैला हुआ है। बहुराष्ट्रीय फर्मों की उत्पादन तकनीक बहुत उन्नत है और इनकी ख्याति विश्व भर में फैली हुई है ।