Q. ‘उपरि लागत’ का आशय उन खर्चों से है, जो-
(a) अनियमित मजदूरों को मजदूरी देने के लिए किए जाएं
(b) कच्ची सामग्री की खरीद के लिए किए जाएं
(c) परिवहन के लिए किए जाएं
(d) मशीनरी तथा उपस्कर खरीदने के लिए किए जाएं
S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006
उत्तर- (d)
‘उपरि लागत’ (Over head cost) उत्पादन की वे लागतें हैं जो उत्पादन के साथ परिवर्तित नहीं होती हैं। ये उत्पादन के स्तर से स्वतंत्र होती हैं। वास्तव में, फर्म को ये लागतें उठानी ही पड़ती है, यदि फर्म थोड़े समय के लिए उत्पादन बंद भी कर देती है। इसमें लगान पर भूमि और बिल्डिंग, उधार ली गई मुद्रा पर ब्याज, इंश्योरेंस, संपत्ति कर, मूल्यह्रास (मशीनरी तथा उपस्कर खरीदने के लिए किए जाएं), स्थायी स्टाफ की मजदूरी और वेतन आदि भुगतान शामिल होते हैं।