झारखण्ड की किस कंपनी ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ एमओयू किया

 Q.CSR गतिविधियों के तहत JHARKHAND के खिलाड़ियों और उनके खेल को विकसित करने के लिए झारखण्ड की किस कंपनी ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ एमओयू किया है ? 

ANS –CCL ने

  • CCL ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ शुक्रवार को एमओयू किया । 

  • समझौते का मुख्य उद्देश्य

    • खिलाड़ियों और उनके खेल को विकसित करना 

    • खिलाड़ियों को खेल के दौरान आनेवाली चोटों से बचाया जाए और उनके फिटनेस को बेहतर से बेहतर बनाया जाए । 

    • गरीब व वंचित वर्गों के बौद्धिक अक्षमता वाले 500 व्यक्तियों को आगामी तीन वर्षोंके लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है , जिससे कि उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके । 

    • इस प्रोजेक्ट पर लगभग 19.68 लाख रुपये व्यय होगा । 


JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
Jharkhand current affairs