डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Biography )

 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 

Biography of Dr. Shyama Prasad Mukherjee

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का परिचय:

  • जन्म : 6 जुलाई, 1901,कलकत्ता में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

  • पेशा  – राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद

  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति वर्ष 1934 में 33 वर्ष की आयु में बने।

  • वह 1941-1942 वह बंगाल के वित्त मंत्री भी रहे।

  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1944 में  हिंदू महासभा के अध्यक्ष बन गए। 

  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी  भारत के पहले मंत्रिमंडल में (प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में) उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया।

  • उन्होंने 21 October 1951 को भारतीय जनसंघ (BJS) की स्थापना की,जो बाद में (1980 ) भारतीय जनता पार्टी बनी। 

  • 1952 के चुनाव मेंभारतीय जनसंघ (BJS)  को संसद में तीन सीटें प्राप्त हुईं।

  • मृत्यु : 23 June 1953, Srinagar

    • वर्ष 1953 में, कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे के विरोध में उन्होंने बिना अनुमति के कश्मीर में प्रवेश करने की कोशिश की ।

    • उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

    • हिरासत के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई।

Q.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कब हुआ था ? 6 जुलाई, 1901

Q.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कँहा हुआ था ? कलकत्ता में

Q.कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति कौन बने थे  ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Q.भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक कौन है ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Q.भारतीय जनसंघ (BJS) की स्थापना कब किया गया था ? 21 October 1951 

Q.स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्रीकौन थे  ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी