9.भीतर बाहर सोंध माटी(कहानी संग्रह)

 9.भीतर बाहर सोंध माटी(कहानी संग्रह)

मुख्य पात्रसेराज (फूटबाल टीम का कप्तान )

पिता का नामइबादत खां (पठान )

अन्य पात्रलेखक ,रोहित 

निष्कर्ष – इबादत खां जो कि एक नेक दिल इंसान है उसका बेटा सेराज 26 वर्ष का है इबादत मेहनत कर कर चार चक्का गाड़ी लेता है, पर जरा भी उसे घमंड नहीं था, वह लोगों की हमेशा मदद करता है, यही गुण सेराज में भी था. सिराज फुटबॉल खिलाड़ी था वह फुटबॉल टीम का कप्तान था. एक बार वह फुटबॉल मैच खेलने के लिए अमृतनगर गया। वहां उसका मैच हजारीबाग के साथ था। लेकिन अचानक हजारीबाग में दंगा हो गया. दंगा के बाद मैच हुआ लेकिन मैच के दौरान हजारीबाग टीम का एक खिलाड़ी रोहित का पांव टूट जाता है. सिराज उसे अपनी गाड़ी में लेकर हजारीबाग पहुंचता है. लेकिन वहां पर धारा 144 लागू होता है. फिर रोहित को कंधे पर उठाकर वह हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाता है. और उसका इलाज करता है 

  • इस तरह लेखक कहानी के माध्यम से यह दिखाना चाहता है की सिराज अलग धर्म का होने के बावजूद सभी लोगों का मदद करता है इसमें सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाया गया है

पटतइर मतलब  – उदाहरण  ,मुदा मतलब – लेकिन ,भूंजा – जलपान 

1Q. भीतर-बाहर कहनी केकर लिखल लागे?  डॉ. विनोद कुमार

2Q. भीतर-बाहर कहनी कोन किताबे सामिल है.  सोंध माटी 

3Q.  भीतर-बाहर कोन भावेक कहनी लागे? साम्प्रदायिक सदभाव 

4Q.  भीतर-बाहर कहनीक मुइख पात्र हे? सेरजुवा

5Q.  सेरेजुवाक बापेक नाम की रहइ? इबादत खाँन

6Q. भीतर-बाहर कहनी के कोन रकमेक कहनी कहल जा पारे ? संस्मरण

7Q. सेरजुवा कैसे मरल रहे? कुइयाँ में डूब के 

8Q. सेरजुवा कौन मासे मरल रहे? भादो 

9Q. सेरजुवाक उमइर कतना बछर के रहइ?  26 बछर

10Q. भीतर-बाहर कहनीञ बाँसेक बखोइर में बँसाइर फूटे हे(मतलब जैसा बाप वैसा बेटा ) ई काभइत केकर लेताइरे कहल गेल हे?  सेरजुवा

11Q. सेरजुवाक प्रिय खेल की रहइ? फूटबॉल

12Q.  सेरजुवा फूटबॉल टीम कर की रहे?  कप्तान

13Q. भीतर-बाहर कहनीञ लेखके कोन घटनाक जिकिर करल हे? फूटबॉल मैच कर

14Q. सेरजुवा संगेक लेखक कहाँ फूटबॉल खेले आइल रहथ? अमरीत नगर

15Q. मैच खेले दिने हजारीबाग टाउन में की हेल रहे?  दंगा  ,धारा 144 लागू ,रामनवमीक मेला  

16Q. अमरीत नगर में फूटबॉल खेल में केकर हाथ टूटल? रोहित कर 

17Q. सेरजुवा रोहित के काँधे उठाइ के कहाँ लेगल रहे?  अस्पताल 

18Q.  रोहित को अस्पताल किसके माध्यम से ले जाया गया ?  रिक्शा में

19Q. धारा 144 लागू होने के कारण रिक्शावाला उन्हें कहां उतार दिया ?  बस स्टैंड में

20Q. पुलिस वालों को किसने कहा मुझे जान जाने की परवाह नहीं है ? सेरजुवा

21Q.सिराज के पिता एवं लेखक के पिता भीतर बाहर कहानी में रिश्ते में क्या थे ? सहिया (एक दूसरे के दोस्त)

22Q.सिराज  कुआं में गिर कर किस त्यौहार के आसपास मरा था ?  दुर्गा पूजा

23Q.दुर्गा पूजा के अवसर पर नाटक खेलने का आयोजन किसके तरफ से होना तय था ?  गांव का नवयुवक संघ की ओर से