निम्नलिखित में से कौन सा कर्नाटक संगीत में प्रयुक्त आघात वाद्य (Percussion Instrument) नहीं है
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कर्नाटक संगीत में प्रयुक्त आघात वाद्य (Percussion Instrument) नहीं है?
- (a) मृदंगम
- (b) मोरसिंग
- (c) मैंडोलिन
- (d) घटम
Ans & Explanation : (c) मैंडोलिन ।
- पर्कशन उपकरणों में कोई भी उपकरण शामिल होता है जो मारने, हिलाने या खरोंचने पर ध्वनि उत्पन्न करता है।
- ताल वाद्य – मृदंगम, घाटम, मोर्सिंग (जबड़े की वीणा), पियानो, कंजीरा, तबला ।
- तार वाद्य – वीणा, सितार, सरोद, संतूर, तम्बूरा, मैंडोलिन, वायलिन, सारंगी;
- वायु वाद्ययंत्र – बांसुरी, शहनाई, नादस्वरम |