• सितार लकड़ी, तून की लकड़ी, धातु, तूमड़ी और चिकरी से बना एक तार वाद्य यंत्र है।
  • सितार वादक –  पंडित रविशंकर (1999 -भारत रत्न) , उमा शंकर मिश्रा, वाहिद खान, कुशल दास, मंजू मेहता, निखिल बनर्जी;
  • रुद्र वीणा वादक  : असद अली खान, दबीर खान, जिया मोहिउद्दीन डागर, पंडित गोपाल कृष्णन;
  • बांसुरीपं. हरि प्रसाद चौरसिया, राजेंद्र प्रसन्ना, चेतन जोशी, रोनू मजूमदार,
  • तबला – अल्ला रक्खा, जहाँगीर खान, किशन महाराज, रवीन्द्र यवागल ।