यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU – Universal Postal Union)

 यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन 

(UPU – Universal Postal Union)

  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का गठन वर्ष 1874 में किया गया था। 
  • यह विश्व का दूसरा सबसे पुराना अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का मुख्यालय स्विज़टरलैंड के बर्न में स्थित है।
  • यह संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक विशेष एजेंसी है। 
  • इसकी चार इकाइयाँ निम्नलिखित हैं-
    1. काॅन्ग्रेस (Congress)
    2. प्रशासन परिषद(Administration Council.)
    3. अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो(International Bureau.)
    4. डाक संचालन परिषद(Postal Administration Council.)

 

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के सदस्य देश

  • संयुक्त राष्ट्र संघ का कोई भी सदस्य देश UPU का सदस्य बन सकता है।
  • UPU के  192 सदस्य देश है। 
  • भारत वर्ष 1876 में UPU के सदस्य बना था ।

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का कार्य

  • यह विश्वव्यापी डाक प्रणाली के अलावा सदस्य देशों के बीच डाक नीतियों का समन्वय करती है।
  • यह टेलीमैटिक्स और एक्सप्रेस मेल सर्विस (EMS) सहकारी समितियों की भी देखरेख करता है।
  • संघ अंतर्राष्ट्रीय मेल विनिमय के लिये नियम निर्धारित करता है एवं मेल, पार्सल और वित्तीय सेवाओं की मात्रा में वृद्धि को प्रोत्साहित करने और ग्राहकों के लिये सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने की  सिफारिशें करता है।