राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के रजत जयंती अवसर पर IPDMS 2.0 और फार्मा सही दाम 2.0 ऐप लॉन्च

 

Q. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण का स्थापना कब किया गया था  ?

  • राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA-National Pharmaceutical Pricing Authority) के रजत जयंती (Silver Jubilee)  29 August मनाया गया  है। 
    • Silver Jubilee(रजत जयंती):   25th anniversary 
    • Golden Jubilee(स्वर्ण जयंती):  50th anniversary
    • Diamond Jubilee(हीरक जयंती):  60th anniversary
    • Platinum Jubilee(प्लेटिनम जुबली): 70th anniversary.
        • राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA-National Pharmaceutical Pricing Authority) का गठन 29 August 1997 को किया गया था। 
        • इस अवसर पर  केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 (IPDMS 2.0) और फार्मा सही दाम 2.0 ऐप लॉन्च किये गए।
        • IPDMS 2.0 सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) के तकनीकी समर्थन के साथ NPPA द्वारा विकसित किया गया है । 
        • इस अवसर पर  ‘An Overview of Drug Pricing @ NPPA 25 Year Odyssey’ शीर्षक नामक एक प्रकाशन भी लॉन्च किया गया है।