Q. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण का स्थापना कब किया गया था ?
- राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA-National Pharmaceutical Pricing Authority) के रजत जयंती (Silver Jubilee) 29 August मनाया गया है।
- राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA-National Pharmaceutical Pricing Authority) का गठन 29 August 1997 को किया गया था।
- इस अवसर पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 (IPDMS 2.0) और फार्मा सही दाम 2.0 ऐप लॉन्च किये गए।
- IPDMS 2.0 सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) के तकनीकी समर्थन के साथ NPPA द्वारा विकसित किया गया है ।
- इस अवसर पर ‘An Overview of Drug Pricing @ NPPA 25 Year Odyssey’ शीर्षक नामक एक प्रकाशन भी लॉन्च किया गया है।