18 October 2024 Current Affairs

51st Chief Justice of India , Sanjiv Khanna : न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। भारत के सर्वोच्च न्यायालय की न्याय की देवी, जिसे आमतौर पर आंखों पर पट्टी बांधे, तराजू और तलवार के साथ चित्रित किया जाता है, में परिवर्तन किया गया । मुनवनिर्मित प्रतिमा में आंखों पर पट्टी नहीं है और तलवार की जगह संविधान ने ले ली है।

40th Foundation Day of National Security Guard (NSG): : NSG की स्थापना 16 अक्टूबर, 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद हुई थी, जिसका उद्देश्य अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से सिख उग्रवादियों को हटाना था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अल्जीरिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

International 6G Symposium : केंद्रीय संचार और उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास (MDONER) मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने ITU-WTSA24 औरIMC 24 से इतर अंतर्राष्ट्रीय 6जी संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

First coal company to open four AMRUT pharmacies : कोल इंडिया की छत्तीसगढ़ स्थित सहायक कंपनी South Eastern Coalfields Limited (SECL) ने देश की 216वीं अमृत (AMRUT – Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment) फार्मेसी का उद्घाटन किया। SECL चार अमृत फार्मेसियां ​​खोलने वाली पहली कोयला कंपनी बनी।

Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit : शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन, जो 15-16 अक्टूबर, 2024 को इस्लामाबाद में आयोजित हुआ। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 15 जून, 2001 को शंघाई, चीन में हुई थी।मुख्यालय: बीजिंग, चीन

Special Secretary (Internal Security) in the Ministry of Home Affairs : प्रवीण वशिष्ठ को गृह मंत्रालय में नया विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

India’s second largest butterfly diversity centre : काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अब भारत के दूसरे सबसे बड़े तितली विविधता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है।

Kaksar Bridge (Captain Amit Bhardwaj Setu ) : काकसर पुल का नाम बदलकर कैप्टन अमित भारद्वाज सेतु रखा गया, जिससे कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन अमित भारद्वाज के बलिदान को सम्मानित किया गया।

HDFC Bank ने सिंगापुर में अपनी पहली शाखा आधिकारिक रूप से खोल दी है।

2nd International Methanol Seminar and Expo 2024 : नीति आयोग दो दिवसीय कार्यक्रम 17-18 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के Manekshaw Centre में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो 2024 आयोजित करने जा रहा है। भारत के मेथनॉल इकोनॉमी प्रोग्राम , जिसे 2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका के Methanol Institute के सहयोग से शुरू किया गया था।

ISSF World Cup : भारत के अखिल श्योराण (Akhil Sheoran) ने नई दिल्ली में आयोजित ISSF विश्व कप फाइनल में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक हासिल की।

Aakash Tripathi , Managing Director of Digital India Corporation : आकाश त्रिपाठी को केंद्र सरकार ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (DIC) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।