अनानास के लिए दुबई में इन-स्टोर एक्सपोर्ट प्रमोशन शो आयोजित

  • केंद्र सरकार ने मणिपुर सरकार के सहयोग से अनानास के लिए दुबई,संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में में इन-स्टोर एक्सपोर्ट प्रमोशन शो आयोजित किया।
  • केंद्र सरकार ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA-Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) के माध्यम से  किया है। 
  • दुबई के सबसे बड़े सुपरमार्केट ” लुलु हाइपर मार्केट ” में  अनानास का ‘इन-स्टोर प्रमोशन शो’ आयोजित किया गया। 
  • भारत  में अनानास उत्पादन में मणिपुर छठे स्थान पर है। 
  • भारतीय अनानास के शीर्ष आयातक देश : यूएई
  • अनानास का शीर्ष उत्पादक देश कोस्टा रिका  है
  • भारत का सबसे बड़ा अनानास उत्‍पादक राज्‍य त्रिपुरा  है.