19 October 2024 Current Affairs

  • भारत और कोलंबिया ने ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए। 
  •  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)  अपने 31वें स्थापना दिवस पर, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में “वयोवृद्ध व्यक्तियों के अधिकार” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
  • एको (Acko ) लाइफ का सीईओ नियुक्त  : संदीप गोयनका को 
  • हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
  • दक्षिण अफ्रीका में मोहनजी को को 9वें कॉन्शियस कंपनीज़ अवार्ड्स कार्यक्रम में प्रतिष्ठित 2024 मानवतावादी पुरस्कार मिला.
  • FATF ने नए जोखिम-आधारित फोकस के साथ ग्रे लिस्टिंग नियमों को कड़ा किया
  • 2024 का वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) रिपोर्ट : संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और ऑक्सफोर्ड गरीबी और मानव विकास पहल (OPHI) द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें 112 देशों और 1,359 से अधिक उपराष्ट्रीय क्षेत्रों के अद्यतन आंकड़े शामिल हैं।
  • प्रमुख भारतीय वेंचर कैपिटल फंड चिराटे वेंचर्स  ने 2024 के पैट्रिक जे. मैकगवर्न पुरस्कारों के तहत तीन प्रभावशाली नेताओं को सम्मानित किया है। इंफोसिस के संस्थापक, नारायण मूर्ति को  इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। शांतनु नारायण, जो कि एडोब के चेयर और सीईओ हैं, को ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि अभिनव अस्थाना, पोस्टमैन के सीईओ और संस्थापक, को एक्सेप्शनल एंटरप्रेन्योरियल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
  • 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस  मनाया जाता है। जबकि भारत का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है। विश्व सांख्यिकी दिवस को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में मनाया जाता है। इसे हर पांच वर्ष में मनाया जाता है और पहली बार 20 अक्टूबर 2010 को मनाया गया था।
  • फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानीराष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार 2023 ’ से सम्मानित