- राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (Rajaji National Park) स्थापना-1983
- स्थिति- देहरादून, हरिद्वार, पौढी
- क्षेत्रफल-820 वर्ग किमी
- मुख्यालय-देहरादून
- यह मोतीचूर (1935 ई), राजाजी वन विहार (1948ई) व चीला (1977 ई) से मिलकर बना ।
- यहां सर्वाधिक संख्या में हाथी व बारहसिंगा पाये जाते हैं।
- 2015 में इसे राज्य का दूसरा बाघ संरक्षण केन्द्र घोषित किया गया। इसके साथ कुद्रेमुख कर्नाटक को बाघ संरक्षण केन्द्र घोषित किया गया ।
- इसका नाम चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया है।
- इस पार्क के मध्य गंगा नदी 24 किमी बहती है।
- यह पर्यटकों के लिये 15 नवंबर से 15 जून तक खुला रहता है।