- आईपीएस विक्रम देव दत्त नए कोयला सचिव बनाए गए हैं.
- कैबिनेट की अधिसूचना के मुताबिक वर्तमान में महानिदेशक, निदेशालय नागरिक उड्डयन जनरल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय सचिव के पद पर पदस्थापित आईपीएस श्री दत्त को कोयला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
- बता दें कि 1993 बैच के विक्रम देव इससे पहले एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (Air India Assets Holding Limit – AIAHK) के सीईओ भी रह चुके हैं.