- अक्रिय गैस : VIII A/O (He, Ne, Ar, Kr, Xe, Rn )
- इसकी संख्या 6 है।
- इस वर्ग को अक्रिय वर्ग ( Inert group ) / शून्य वर्ग (Zero group ) / निष्क्रिय वर्ग (Non reactive group) कहते हैं ।
- इस वर्ग का संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valence electron ) 8 होता है ।
- इस वर्ग का संयोजकता (Valency) शून्य होता है ।
- वायुमंडल में लगभग 1% अक्रिय गैस है।
- अक्रिय गैस एक परमाणु (monoatomic) होते हैं ।
- अक्रिय गैस का –
- (a) इलेक्ट्रॉन बंधुता (Electron affinity) शून्य होता है ।
- (b) आयनन विभव (Ionitation potential) शून्य होता है ।
- (c) विद्युत ऋणात्मकता (Electron negativity) महत्तम होता है ।