« Back to Glossary Index
  • सिंध का नखलिस्तान / बागहड़प्पा सभ्यता के मोहनजोदड़ो को कहा गया 
  •  मोहनजोदड़ो का विशाल स्नानागार सैंधव सभ्यता का अद्भुत निर्माण है.
  • मोहनजोदड़ो का सिंधी भाषा में अर्थ ‘मृतकों का टीला’ होता है।
  • यह सिंध (पाकिस्तान) के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित है।
  •  सर्वप्रथम इसकी खोज राखालदास बनर्जी ने 1922 ई. में की थी।
  • मोहनजोदड़ो से काँसे की एक नर्तकी की मूर्ति पायी गई है, जो द्रवी मोम विधि (Lost wax method) से बनी है।