सरना ,हरगड़ी, मसना का संरक्षण के लिए योजना
-
जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए सरना ,हरगड़ी, मसना के विकास के लिए योजना को मंजूरी दी गई।
-
इसके तहत सरना ,हरगड़ी, मसना स्थल खतियान में अगर दर्ज है , तो अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, रांची को भूमि हस्तांतरण कर संरक्षण किया जाएगा।
-
यदि खतियान में सरना ,हरगड़ी, मसना स्थल का किस्म जंगल-झाड़ी दर्ज है तो इस भूमि को वन पट्टा का आवंटन विभाग को दिलाया जायेगा है, व पट्टा निर्गत कर संरक्षण का काम किया जाएगा।
-
रैयती भूमि पर स्थित सरना ,हरगड़ी, मसना स्थल तो भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के तहत अधिग्रहित कर उसका संरक्षण किया जाएगा।