JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC
Q.जांतगाना के समय कौन-सा वाद्य झारखण्ड में बजाया जाता है?
(a) कारहा
(b) ढोल
(c) धमसा
(d) डमरू
Ans : ढोल
EXPLANATION :
ताल वाद्य – ऐसे वाद्य जिन्हें पीटकर बजाया जाता है, ताल वाद्य कहलाते है।
ये दो प्रकार के होते हैं
(a) अनवद्ध वाद्य – ये वाद्य लकड़ी के ढांचे पर चमड़ा मढ़कर निर्मित किए जाते हैं। जैसे – मांदर, ढोल, नगाड़ा, ढाक, धमसा, डमरू, कामरा, ढप, खजरी, जुड़ी आदि।
(b) घन वाद्य – ये वाद्य कांसा से निर्मित किए जाते हैं। इसे सहायक ताल वाद्य भी कहा जाता है जैसे – करताल, झांझ, घंटा, काठ, खाला आदि।
ढोल का निर्माण, कटहल, आम तथा गम्हार की लकड़ी के खोल से किया जाता है।
ढोल के मुंह को बकरी के खाल से मढ़कर तैयार किया जाता है।
जांतगाना के समय झारखण्ड में ढोल बजाया जाता है