कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग), झारखण्ड
कार्यालय जिला पशुपालन पदाधिकारी, पलामू।
शिक्षित बेरोजगार युवकों हेत आम सूचना |
कृत्रिम गर्भाधान एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण हेतु जे०एस०आई०ए०, होटवार, सूची में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। केन्द्रीय योजना राष्ट्रीय गोकल मिशन अन्तर्गत “Establishment of MAITRI” योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पलामू जिला के 184 शिक्षित बेरोजगार युवकों को निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध, MAITRI (Multipurpose Artificial Insemination Technicians ofRuralIndia) प्रशिक्षण दिया जाना है।