- मध्य प्रदेश में बांस के पेड़ों का राष्ट्रीयकरण 1973 में किया गया था
- बांस को हरा सोना कहा जाता है साथ ही बाँस चीड़ की तुलना में 5 गुना अधिक कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित कर सकता है.
- मध्य प्रदेश में बस सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, सीधी, साहोर झाबुआ उमरिया शहडोल होशंगाबाद एवं अन्य मिश्रित वनों में पाया जाता है.