- कलम माधव पणिक्कर जिन्हें के. एम. पणिक्कर के नाम से भी जाना जाता है. एक भारतीय राजनेता और राजनयिक थे, वे एक प्रोफेसर अखबार सम्पादक, इतिहासकार और उपन्यास- कार भी थे. उनका जन्म त्रावणकोर में हुआ था, जो उस समय ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य की एक रियासत थी और उनकी शिक्षा मद्रास और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुई थी