-
फ़ील्ड्स मेडल (Fields Medal ) : गणित के लिए दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. इसे गणित का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है. यह पुरस्कार कनाडाई गणितज्ञ जॉन चार्ल्स फ़ील्ड के नाम पर रखा गया था. यह पुरस्कार हर चार साल में अंतरराष्ट्रीय गणितीय कांग्रेस में कम से कम दो युवा गणितज्ञों को दिया जाता है.साल 2014 में ईरानी गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाखानी फ़ील्ड्स मेडल पाने वाली पहली महिला और पहली ईरानी बनी थीं.