- हिन्दू पैट्रियट 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में प्रकाशित होने वाला एक अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्र था. यह पत्र कलकत्ता से निकलता था. इसकी शुरुआत साल 1853 में गिरीश चंद्र घोष ने की थी. साल 1855 में हरीश चंद्र मुखर्जी ने इसका संपादन संभाला. यह पत्र अंग्रेज़ों की दमनकारी नीतियों का विरोध करता था.