- अखिल भारतीय किसान सभा : अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) भारत का एक किसान संगठन है जो किसानों के अधिकारों और सामंती-विरोधी आंदोलन के लिए काम करता है.
- इसकी स्थापना 11 अप्रैल, 1936 को लखनऊ में स्वामी सहजानंद सरस्वती ने की थी तथा एन. जी. रंगा इसके पहले महासचिव चुने गए।. गोगिनेनी रंगा नायुकुलु, जिन्हें एनजी रंगा के नाम से भी जाना जाता है
- यह अविभाजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक अनुषांगिक संगठन था. बाद में इसका विभाजन हो गया और अब एक ही नाम से दो संगठन हैं: अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन), अखिल भारतीय किसान सभा (अशोक रोड).