- ज्योतिराव गोविंदराव फूले (ज्योतिबा फूले) ने निम्न जातियों के कल्याण के लिये 1873 में ‘सत्यशोधक समाज‘ की स्थापना की।
- ज्योतिबा फूले ने पुस्तक ‘गुलामगिरी’ को लिखा ।
- महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था।
- उन्होंने पुणे में लड़कियों के लिए भारत की पहला विद्यालय खोला।
- 1888 में उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि दी गई थी।