- ह्यूमस (humus), मिट्टी में मौजूद एक कार्बनिक पदार्थ होता है जो पौधों और जानवरों के पदार्थों के सूक्ष्मजीवी अपघटन से बनता है.
- यह मिट्टी की सबसे ऊपरी पतली परत में पाया जाता है और इसमें जैविक पदार्थों की मात्रा भरपूर होती है.
- ह्यूमस का रंग भूरे से काले रंग का होता है और इसमें लगभग 60 प्रतिशत कार्बन, 6 प्रतिशत नाइट्रोजन और थोड़ी मात्रा में फॉस्फोरस और सल्फ़र होता है.
- ह्यूमस में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है और यह मिट्टी में नमी बनाए रखता है.
- ह्यूमस यह मिट्टी को रंध्रमय बनाता है, जिससे मिट्टी में वायु और जल को धारण करने की क्षमता बढ़ जाती है.