परिरेखा बंधन विधि

« Back to Glossary Index

भू-संरक्षण की ‘परिरेखा बंधन विधि’ (Contour banding) का प्रयोग पहाड़ी ढलान क्षेत्रों में किया जाता है। वर्षा के दौरान यह पानी के बहाव को धीमा करके मृदा अपरदन को रोकता है। इसके तहत पहाड़ी ढलानों पर मेड़ बंदी करके खेती की जाती है। जिससे बारिश का पानी तेजी से नीचे जाता है और मृदा का कटाव कम होता है।