- गणेश वासुदेव मावलंकर (27 नवंबर 1888 – 27 फरवरी 1956) जिन्हें दादा साहब के नाम से जाना जाता है, लोक सभा के पहले अध्यक्ष बने।
- लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष – 15 मई 1952 – 27 फरवरी 1956
- निर्वाचन क्षेत्र – अहमदाबाद
- गणेश वासुदेव मावलंकर और जी.एम.सी. बालयोगी दो ऐसे अध्यक्ष हैं जिनकी मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई।
- उनके बेटे पुरुषोत्तम मावलंकर बाद में गुजरात से दो बार लोक सभा के लिए चुने गए।