विश्व शिल्प परिषद

« Back to Glossary Index
  • विश्व शिल्प परिषद (WCC) यह एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, जो शिल्पकारों को सशक्त बनाने और विश्व स्तर पर शिल्प विरासत की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1964 में न्यूयॉर्क में प्रथम विश्व शिल्प परिषद महासभा में की गई थी।
  • बाद में, वर्ष 2012 में विश्व शिल्प परिषद को औपचारिक रूप से एक अंतरराष्ट्रीय संघ के रूप में गठित किया गया।
  • विश्व शिल्प परिषद (WCC) का विश्व शिल्प शहर (वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी) कार्यक्रम : यह विश्व शिल्प परिषद (WCC -इंटरनेशनल) द्वारा वर्ष 2014 में शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास में स्थानीय प्राधिकारियों, शिल्पकारों, समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता प्रदान करना है।