JOHAR

« Back to Glossary Index
  • ( JOHAR ) परियोजना Full Form : Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth Project (JOHAR)
  • जोहार परियोजना, झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मकसद ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाना है.
  •  इस परियोजना के तहत, ग्रामीण परिवारों को उन्नत खेती, पशुपालन, मछलीपालन, सिंचाई, लघु वनोपज आदि गतिविधियों से जोड़कर उत्पादक समूहों और कंपनियों से जोड़ा जाता है.
  • इस परियोजना को विश्व बैंक ने वित्त पोषित किया है.
  •  इसका क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) करती है.
  • यह परियोजना साल 2016 में शुरू हुई थी. इस कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक करीब 100 मिलियन यूएस डॉलर का सहयोग कर रहा है।
  • 30 मई, 2023 तक, जोहार परियोजना पोर्टल पर 1138 योजनाओं की जानकारी थी, जिनमें से 931 योजनाओं का शिलान्यास हो चुका था और 595 योजनाओं का काम पूरा हो चुका था.