विभवमापी

« Back to Glossary Index
  • विभवमापी (potentiometer) एक विद्युत उपकरण है जिससे किसी परिपथ के दो बिंदुओं के बीच विभवान्तर या किसी सेल के वैद्युत वाहक बल को मापा जा सकता है.
  • विभवमापी में तीन सिरे होते हैं, जिनमें से दो सिरे नियत होते हैं और तीसरा सिरा परिवर्ती होता है.
  • विभवमापी, वोल्टमीटर की तुलना में विभवान्तर अधिक शुद्धता से नापता है, क्योंकि यह बाहरी परिपथ से धारा नहीं लेता है ।