- पेनिसिलिन (Penicillins) एक एंटीबायोटिक दवा है जिसका इस्तेमाल कुछ तरह के बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमणों के इलाज में किया जाता है.
- पेनिसिलिन, पेनिसिलियम नाम के कवक के एक वंश से प्राप्त होता है.
- ब्रिटेन के वैज्ञानिक सर अलेक्ज़ेंडर फ़्लेमिंग ने 1928 में पेनिसिलियम नोटेटम उपयुक्त सबस्ट्रेट में बढ़ने पर एंटीबायोटिक गुणों वाला पदार्थ निकलने की खोज की थी और इसे पेनिसिलिन नाम दिया था. इस खोज के लिए उन्हें 1954 में चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला था.
- पेनिसिलिन, मानव को ज्ञात पहला प्रतिजैविक था.