10 June 2024 Current Affairs
- माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स अपनी आत्मकथा, “Source Code: माई बिगिनिंग्स” को लॉन्च करने वाले हैं।
- पेरू और स्लोवाकिया ने शांतिपूर्ण चंद्र अन्वेषण के लिए नासा के आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर
- अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की विमान दुर्घटना में मौत
- ISRO और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी CNES ने उच्च गुणवत्ता वाले थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट ‘तृष्णा’ के जरिये पृथ्वी की सतह की निगरानी करेंगे। इससे पहले, इसरो और सीएनईएस ने 2011 में ‘मेघा ट्रॉपिक्स’ और 2013 में ‘सरल अल्तिका’ मिशन को अंजाम दिया है।
- मैग्नस कार्लसन (male) और जू वेंजुन (female) ने नॉर्वे शतरंज खिताब जीता
- राज प्रिय सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है।
- (SEBI) को द एशियन बैंकर द्वारा एशिया प्रशांत में ‘बेस्ट कंडक्ट ऑफ बिजनेस रेगुलेटर’ का पुरस्कार मिला है।.
- फ्रेंच ओपन 2024
- युवा स्पेनिश Carlos Alcaraz पुरुष एकल फाइनल में विजयी हुए।
- Women’s Singles : Iga Swiatek.
- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) ने केन्या के नैरोबी में अपने पूर्वी अफ्रीका प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया
- ईनाडु ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 88 वर्ष की आयु में निधन
- IIT कानपुर ने UAV और DFI के लिए उत्कृष्टता केंद्र के सहयोग से, एक अग्रणी ड्रोन स्टार्टअप त्वरण पहल UDAAN का अनावरण किया है।
- पीएम मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ