General ScienceTest Series 03 Post published:Last updated on June 6, 2024 Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily Updated Questions Bank 1. मछली में पाया जाता है RRB Group D 08.10.2018 (a) एक कक्षीय हृदय (b) दो कक्षीय हृदय (c) तीन कक्षीय हृदय (d) चार कक्षीय हृदय 2. MS Word 2010, opens a new document with the temporary name as …………….. SSC Delhi Police 19/10/2022 (Afternoon) (a) Book (b) Book 1 (c) Document1 (d) Document 3. वह बिंदु जहाँ पर एक वस्तु का संपूर्ण भार कार्य करता है, उसे ......... कहा जाता है । RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-I) (a) द्रव्यमान का केंद्र (b) घर्षण का केंद्र (c) गुरूत्वाकर्षण का केंद्र (d) दाब का केंद्र 4. Which of the following devices is used in applications such as Computer Aided Design (CAD)? RRB NTPC 11/03/2021 (Evening) (a) Scanners (b) Plotters (c) Speaker (d) Pantographs A plotter is a computer output device used to produce high-quality, large-scale graphics and drawings. 5. किसी फ्यूज तार के लिए क्या महत्वपूर्ण है ? [HTET-2014] (a) इसका गलनांक (b) इसका विशिष्ट प्रतिरोध (c) इसमें बहने वाली धारा (d) ये सभी फ़्यूज़ तार का प्रतिरोध ज़्यादा होना चाहिए, ताकि ज़्यादा गर्मी पैदा हो और तार आसानी से अपने गलनांक तक पहुंच सके. ज़्यादा प्रतिरोध से सर्किट में बहने वाली करंट भी कम हो जाती है. फ़्यूज़ तार का गलनांक कम होना चाहिए, ताकि ज़्यादा करंट बहने पर वह तुरंत पिघल सके. इससे परिपथ में गर्मी बढ़ने पर तार पिघल जाता है और परिपथ टूट जाता है. इससे करंट रुक जाता है और जलने से बचा जा सकता है. फ़्यूज़ तार को आम तौर पर लेड और टिन की मिश्र धातु से बनाया जाता है. इस मिश्र धातु में गलनांक कम होता है, अच्छी चालकता होती है, और यह आसानी से ऑक्सीकृत नहीं होता. लेड और टिन का यह संयोजन तार को नरम, लचीला, और काम करने में आसान भी बनाता है. आमतौर पर, फ़्यूज़ तार में 60% लेड और 40% टिन का मिश्रण होता है. 6. गूँजहीन हॉल का अनुरणन काल होता है? Raj. IInd Gr. Teacher 2017 (a) शून्य सेकण्ड (b) 0.8 सेकण्ड (c) 1.8 सेकण्ड (d) 8 सेकण्ड गूँजहीन हॉल का अनुरणन काल (reverberation time) शून्य होता है. अनुरणन काल, किसी हॉल में ध्वनि स्त्रोत बंद करने के बाद भी ध्वनि सुनाई देने के समय को कहते हैं. अगर किसी हॉल का अनुरणन काल 8 सेकंड से ज़्यादा है, तो वक्ता का भाषण सुनाई नहीं देगा. अनुरणन, ध्वनि के कई बार परावर्तित होने का संग्रह है. अनुरणन को कम करने के लिए, हॉल की दीवारों और छतों पर ध्वनि अवशोषक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे- फ़ाइबर बोर्ड, ढीले ऊनी कपड़े वगैरह. 7. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है ? [CGPSC 2012, BSSC 2015, SSC 2016 ] (a) विटामिन A और विटामिन B (b) विटामिन B और विटामिन C (c) विटामिन C और विटामिन D (d) विटामिन A और विटामिन K 8. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है- (BSSC 2015) (a) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर (b) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फास्फोरस (c) नाइट्रोजन, फास्फोरस, सोडियम (d) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर 9. EBOLA है । RRB ALP & Tec 29.08.18 (a) पश्चिमी अफ्रीका में सीमित एक विषाणु रोग (b) एक सुनामी का नाम (c) अरब देश में संचालित आतंकरोधी अभियान (d) अफ्रीकी पहाड़ियों में विस्फुटित ज्वालामुखी 10. हमारे मस्तिष्क का चेतन भाग है- NTT Exam 2018 (a) 1 / 10 भाग (b) 2/10 भाग (d) 4 / 10 भाग (c) 3 / 10 भाग 11. He के 54 g में कितने मोल मौजूद है? RRB Group-D 31-10-2018 (a) 13.5 मोल (b) 10 मोल (c) 12 मोल (d) 25 मोल 12. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है [RRBTC 2005, UPPCS 2011, UPPCS 2015] (a) अवतल दर्पण (b) समतल दर्पण (c) समतल उत्तल दर्पण (d) उत्तल दर्पण 13. कैमरा के द्वारा प्रतिबिम्ब बनता है? लेखाकार 2008 (a) वास्तविक और सीधा (b) काल्पनिक और सीधा (c) वास्तविक और उल्टा (d) काल्पनिक और उल्टा 14. Ca(OH)2, के अणु में कितने परमाणु मौजूद है? RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-II) (a) 3 (b) 6 (c) 4 (d) 5 15. पोकरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया था ? RRB NTPC 18-04-2016 (Shift-III) 1973 1975 1972 1974 18 मई, 1974 को, भारत ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में अपना पहला सफल परमाणु परीक्षण किया, जिसका कोड-नाम "स्माइलिंग बुद्धा" था। पोखरण में 11 मई साल 1998 को किए गए परमाणु परीक्षण को ऑपरेशन शक्ति का नाम दिया गया था। 16. भारत में नगरपालिका जल का उपचार साधारणतया किससे किया जाता है ? R.R. B. चेन्नई, बंगलौर ( Asst. Driv.) परीक्षा, 2002 (a) सोडियम क्लोराइड (b) सोडियम कार्बोनेट (c) पोटेशियम परमैग्नेट (d) क्लोरीन 17. ऑक्सीजन के 0.3 मोल का द्रव्यमान क्या है? RRB Group-D 31-10-2018 (a) 960 g (b) 9.6 g (c) 0.96 g (d) 96 g 18. सामान्य एल्कोहल के ऑक्सीकरण से बनता है: R.R.B. पटना (A.S.M./G.G.) परीक्षा, 2007 (a) एस्टर (c) एसिड (b) कीटोन (d) ईथर 19. पौधों में सबसे छोटे रोग पैदा करने वाले कारक हैं A विरिअन B माइकोप्लाज़्मा C वाइरोइड्स D प्रायन 20. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / गलत नहीं हैं? RRB Group-D 02-11-2018 ( Shift-III) एक अम्ल जो पूरी तरह से आयनों से आयनित हो जाता है, वह H+ आयनों की बड़ी मात्रा में उत्पादन करता है । जैसे HCL, H2SO4, HNO3 एक अम्ल जो आंशिक रूप से जल में आयनित हो जाता है वह H+ आयनों की कम मात्रा में उत्पादन करता है । उदाहरण के लिए CH3COOH, H2CO3, H2SO3 (a) केवल B सही है। (b) A और B दोनों सही है । (c) A और B दोनों गलत है (d) केवल A सही है । 21. अगर प्रकाश का आपतन कोण 90° है और अपवर्तन के बाद का कोण 30° है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है— [RRB Loco Pilot 2002] (a) 1.5 (b) 0.5 (c) 2.5 (d) 3.0 22. ....... के द्वारा बादल बनते है । Tax Assistant Exam 2018(14-10-2018) (a) वाष्पीकरण (c) द्रवण (b) वाष्पोत्सर्जन (d) उर्ध्वपातन 23. ऑक्सीजन के अणु में..... होता है। RRB Group-D 22-09-2018 (a) एक विद्युतसंयोजी बंध (b) एक एकल सहसंयोजक बंध (c) एक तिहरा सहसंयोजक बंध (d) एक दोहरा सहसंयोजक बंध 24. स्पंजी हड्डियों को क्या कहते है ? स्टाफ नर्स (स्वास्थ्य विभाग ) 2016 (a) अस्थिकला (b) वल्कुट (c) सुषिर (d) ओस्टोन्स 25. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है— (a) हीरे से कांच में (b) जल से कांच में (c) वायु से जल में (d) वायु से कांच में 26. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी (RRB ASM / GG, 2004 (a) 664 मी० / सेकण्ड (b) 332 मी० / सेकण्ड (c ) 166 मी० / सेकण्ड (d) 100 मी० / सेकण्ड 27. जब दो भिन्न-भिन्न व्यास के केशनलियों को किसी द्रव्य में ऊर्ध्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव की ऊँचाई - ( Raj. Police - 2007) (a) दोनों केशनलियों के बराबर होगी (b) अधिक व्यास वाली केशनली में अधिक होगी (c) कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी (d) जल के द्रव्यमान पर निर्भर करता हैं । 28. Which of the following is not a softcopy devices? SSC CHSL 20/10/2020 (Morning) (b) Plotter (b) Projector (c) Monitor (d) Speaker 29. आर. एन. ए. अणु में थाइमिन के स्थान पर पाया जाने वाला नाइट्रोजिनस क्षारक है- RSMSSB LDC 2018( 09-09-2018) (a) यूरेसिल (c) साइटोसिन (b) गुआनिन (d) ऐडिनिन 30. वह गुण जो F1 पीढ़ी में प्रभाव रखता है और स्पष्ट रूप से देखा जाता है वह ---------- है? RRB Group D 27.09.2018 (a) प्रबल (b) प्रतिसारी (c) आनुवांशिक (d) सभी 31. गैसों के गतिज सिद्धान्त के अनुसार द्विपरमाणुक अणु के लिए----------- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) परीक्षा 2019 (a) गैस के द्वारा उत्पन्न दाब अणु के माध्य वेग के समानुपाती होता है । (b) गैस के द्वारा उत्पन्न दाब, अणु के वर्ग माध्य मूल वेग के समानुपाती होता है । (c) अणु का वर्ग माध्य मूल वेग, ताप के व्युत्क्रमानुपाती होता है । (d) अणु की माध्य स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा परमताप के समानुपाती होती है। 32. भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया? Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 (a) रॉबर्ट वाटसन (b) जेम्स वाट (c) विलियम हार्वे (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 33. उच्च तापमान प्राप्त करने के लिए, इलेक्ट्रिक तापन उपकरणों में सामान्यतः का प्रयोग किया जाता है। RRB Group-D 12-10-2018 (a) मेटेलॉयड (c) गैर-धातु (b) एलॉय (d) धातु 34. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है? [ UPSSSC 2015] (a) विटामिन C -एस्कॉर्बिक अम्ल (b) विटामिन B1 - थायमिन (c) विटामिन D - रेटिनॉल (d) विटामिन K -नैफ्थेक्विनोन वसा में घुलनशील विटामिन (Fat-Soluble Vitamins): विटामिन A (Vitamin A): रेटिनॉल (Retinol), रेटिनल (Retinal), और रेटिनोइक एसिड (Retinoic Acid) विटामिन D (Vitamin D):कोलेकल्सिफेरोल (Cholecalciferol - D3) और एर्गोकल्सिफेरोल (Ergocalciferol - D2) विटामिन E (Vitamin E): टोकोफेरोल्स (Tocopherols) और टोकोट्रायिनॉल्स (Tocotrienols) विटामिन K (Vitamin K):फायलोक्विनोन (Phylloquinone - K1) और मेनाक्विनोन (Menaquinone - K2) पानी में घुलनशील विटामिन (Water-Soluble Vitamins): विटामिन B1 (Vitamin B1): थायमिन (Thiamine) विटामिन B2 (Vitamin B2): राइबोफ्लेविन (Riboflavin) विटामिन B3 (Vitamin B3): नियासिन (Niacin) और निकोटिनामाइड (Nicotinamide) विटामिन B5 (Vitamin B5): पैंटोथेनिक एसिड (Pantothenic Acid) विटामिन B6 (Vitamin B6): पाइरिडॉक्सिन (Pyridoxine), पाइरिडॉक्सल (Pyridoxal), और पाइरिडॉक्सामाइन (Pyridoxamine) विटामिन B7 (Vitamin B7): बायोटिन (Biotin) विटामिन B9 (Vitamin B9): फोलिक एसिड (Folic Acid) और फोलेट (Folate) विटामिन B12 (Vitamin B12): कोबालामिन (Cobalamin) विटामिन C (Vitamin C): एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid) 35. निम्नलिखित में से किस तत्व में परमाणुओं की संख्या ज्यादा है? Constable Exam 2018 ( 1st Shift 14.07.2018) (a) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (b) सल्फर (गंधक) (d) क्लोरीन 36. एक मिनट में मनुष्य का हृदय समान्यतः कितनी बार धड़कता है ? SSC CPO 01 July2017 (a) 82 (b) 75 (c) 72 (d) 85 कृत्रिम हृदय का पॉल विंचेल द्वारा आविष्कार किया गया था। भारत में हृदय (Heart) प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक - डॉ. पी. वेणुगोपाल ; डॉ. पी. वेणुगोपाल भारत के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने 1994 में भारत में सबसे पहला सक्सेसफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था. क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Neethling Barnard) (8 नवंबर 1922 - 2 सितंबर 2001) एक दक्षिण अफ़्रीकी कार्डियक सर्जन थे. उन्होंने 1967 में दुनिया का पहला सफल मानव हृदय प्रत्यारोपण किया था. पेसमेकर :एक छोटा विद्युत उपकरण होता है, जिसे हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता है मानव हृदय में चार कोष्ठ होते हैं: दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय. कुछ जानवरों (मछलियों, स्कॉलियोडॉन्स में) के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं, जिन्हें दो-कक्षीय हृदय कहते हैं. इन जानवरों में रक्त की आपूर्ति में ऑक्सीजन की भरपाई के लिए गलफड़े होते हैं. धमनियां रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं और शिराएं रक्त को हृदय में वापस ले जाती हैं। सिस्टोल (Systole) : हृदय की मांसपेशी सिकुड़ती है। यह रक्त को हृदय से बाहर निकालकर परिसंचरण तंत्र की बड़ी रक्त वाहिकाओं में धकेलता है। यहाँ से, रक्त शरीर के सभी अंगों और ऊतकों में जाता है। सिस्टोल के दौरान, व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है। diastole : when the heart muscle relaxes, the chambers of the heart fill with blood, and a person’s blood pressure decreases. 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है. वहीं, 3 से 4 साल के बच्चों का दिल एक मिनट में 80 से 120 बार धड़क सकता है. चार हृदय वाल्वों में निम्नलिखित शामिल हैं: tricuspid valve: located between the right atrium and the right ventricle pulmonary valve: located between the right ventricle and the pulmonary artery mitral valve: located between the left atrium and the left ventricle aortic valve: located between the left ventricle and the aorta 37. वैद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए इकाई है- [ Bihar Police Constable ( 22.10.2017 ) ] (a) जूल (b) ओम (c) एम्पियर (d) वोल्ट 38. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे— [RRB ASM 2002] (a) ब्रिटेन से (b) जर्मनी से (c) सं० रा० अ० से (d) ग्रीस से 39. हरे पौधे किसकी उपस्थिति में भोजन बनाते हैं? (P.S.I. Exam, 2011) (a) सूर्य का प्रकाश (b) अंधेरा (c) उष्णता (d) खनिज लवण हरे पौधे, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में भोजन बनाते हैं. इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) कहते हैं. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में, पौधे कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते हैं और ऑक्सीजन गैस छोड़ते हैं. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में, पौधे क्लोरोफ़िल की मदद से सूर्य से प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान, ग्लूकोज़ के रूप में ऊर्जा निकलती है. हरे पौधों को स्वपोषी (autotrophs) कहा जाता है क्योंकि वे अपने भोजन का निर्माण आस-पास मौजूद कच्चे माल जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से कर सकते हैं. पर्णहरित या Chlorophyll, पौधों और कुछ अन्य जीवों में पाया जाने वाला एक हरा वर्णक है. यह प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है: यह प्रकाश-संश्लेषण का मुख्य वर्णक है. पर्णहरित, पत्तियों को हरा रंग देता है. पर्णहरित, सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का इस्तेमाल करके कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से भोजन बनाता है. पर्णहरित, कई रूपों में पाया जाता है, लेकिन पर्णहरित a और पर्णहरित b सबसे आम हैं. पर्णहरित a, एक नीला-हरा वर्णक है जबकि पर्णहरित b एक पीला-हरा वर्णक है. पर्णहरित का सूत्र C55H72O5N4Mg है. पर्णहरित में मैग्नीशियम (Mg) होता है. पर्णहरित के संश्लेषण के लिए मैग्नीशियम की ज़रूरत होती है. 40. एक गेंद को 20मी./से. के वेग से ऊधर्वाधर ऊपर की ओर फेंका जाता है। 3 सेकण्ड के पश्चात् विस्थापन का परिमाप क्या होगा। (g = 10m / s ) लीजिए। RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-II) (a) 25m (b) 15m (c) 20m (d) 10m 41. विद्युत् चुम्बक नर्म लोहे के बनाये जाते है, क्यों? Raj. IIIrd Gr. Teacher 2013 (a) कम चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारणशीलता के कारण (b) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारण क्षमता के कारण (c) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण (d) कम चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण 42. सोडियम को जल में डालने पर कौन-सी गैस निकलती है ? R.R.B. अहमदाबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (b) हाइड्रोजन (a) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) इनमें से कोई नहीं 43. कौन सा तत्व सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक है? (a) फ्लुओरीन (b) सोडियम (c) क्लोरीन (d) ऑक्सीजन 44. -----------एल्युमीनियम का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है। RRB NTPC Stage 1st 30-04-2016 (a) काओलिनाइट (b) हैमेटाइट (c) जियोटाइट (d) बॉक्साइट तांबे के कुछ अयस्क ये हैं: चाल्कोसाइट, तांबा ग्लांस (Cu2S), चाल्कोपाइराइट (CuFeS2), क्यूप्राइट (Cu2O), मैकेलाईट/मैलाकाइट (Cu(OH)2. CuCO3). कॉपर पाइराइट को चाल्कोपाइराइट के रूप में भी जाना जाता है। मैलाकाइट एक चमकीला हरा खनिज है. इसका इस्तेमाल हरे रंग के पेंट में खनिज वर्णक के रूप में किया जाता है. गैलेना, सीसा (lead) का अयस्क है. इसे लीड ग्लेंस भी कहा जाता है. गैलेना, लेड (II) सल्फ़ाइड (PbS) का प्राकृतिक खनिज रूप है. साइडराइट, आयरन कार्बोनेट का एक खनिज है. इसका रासायनिक सूत्र Fe2CO3 है. डोलोमाइट एक प्राकृतिक खनिज है जो कैल्शियम और मैग्नीशियम का एक समृद्ध स्रोत है। यह अक्सर मिट्टी के संशोधक के रूप में उपयोग किया जाता है, खासकर उन मिट्टियों में जो मैग्नीशियम की कमी होती है। बॉक्साइट, एल्युमीनियम का अयस्क है. इसका रासायनिक सूत्र Al2O3.2H2O है. बायोटाइट (Biotite), अभ्रक(mica) समूह का एक सिलिकेट खनिज है. काओलिनाइट(Kaolinite) एक मिट्टी का खनिज है जो एल्यूमीनियम सिलिकेट से बनता है. 45. In a computer, what is the name of the high speed memory used: RRB NTPC 11/04/2016 (Morning) (a) Cache (b) RAM (c) BIOS (d) Hard Disk 46. यदि चार गेंदो ए, बी, सी और डी के कुछ द्रव्यमान समान हों और उनके आयतन का क्रम ए, बी, सी, डी हो तो इनमें से उच्चतम और न्यूनतम घनत्व वाली गेंदे कौन सी होंगी? Constable Exam 2018 (a) डी और ए (b) बी और सी (c) ए और बी (d) सभी का घनत्व समान होगा 47. In which form is data stored in a computer? RRB NTPC 4/1/2021 (Morning) Binary Picture Magnetic Alphabets 48. --------------shortcut key is used in MS Excel 2010 to select a row. SSC Delhi Police 13/10/2022 (Evening) (a) Alt + Spacebar (b) Ctrl + Spacebar (c) Tab + Spacebar (d) Shift + Spacebar 49. निम्न में से किस तत्व के प्रतीक में केवल एक अक्षर होता है? RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-II) (a) ताँबा (b) कार्बन (c) क्लोरीन (d) कैल्शियम 50. ओ. आर. टी. (मौखिक पुनः जलयोजन चिकित्सा) किसके रोगोपचार से संबद्ध है ? R.R.B. रांची (A.S.M.) परीक्षा, 2006 (a) अरक्तता (b) बेरी-बेरी (c) कैंसर (d) अतिसार Your score is Restart quiz Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube