नील हरित शैवाल

« Back to Glossary Index
  • नील हरित शैवाल (Cyanobacteria – Blue green algae) एक प्रकार के प्रकाश संश्लेषक बैक्टीरिया होते हैं.
  • पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन-सा हैं? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 ; नील हरित शैवाल
  • ये बैक्टीरिया एकल कोशिकाओं या कॉलोनियों से बने होते हैं जिन्हें साइनोबैक्टीरिया के रूप में भी जाना जाता है.
  • साइनोबैक्टीरिया में केवल एक प्रकार का क्लोरोफ़िल होता है, क्लोरोफ़िल ए, जो एक हरा रंगद्रव्य है.
  • इसके अलावा, इनमें कैरोटीनॉयड, फ़ाइकोबिलिन जैसे रंगद्रव्य भी होते हैं.