Survival of the fittest

« Back to Glossary Index
  • योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest”) का अर्थ है कि सबसे शक्तिशाली जीवित रहेगा और कमजोर मर जाएगा। ‘योग्यतम’ कमजोर लोगों पर सफल होगा और वे ऐसा करने के लिए सर्वाधिक योग्य हैं।
  • योग्यतम की उत्तरजीविता की अवधारणा ब्रिटिश प्रकृतिवादी चार्ल्स डार्विन द्वारा लिखित “ऑन द ओरिजिन ऑफ़ स्पीशीज़” के पांचवें सीज़न में लोकप्रिय हुई.
  • डार्विन ने यह वाक्यांश एक अंग्रेज़ी समाजशास्त्री और दार्शनिक हर्बर्ट स्पेंसर से गढ़ा था. स्पेंसर ने इसे पहली बार 1864 में अपनी प्रिंसिपल्स ऑफ़ बायोलॉजी पुस्तक में कहा था.