- हरगोविंद खुराना (Har Gobind Khorana) (1922-2011) भारतीय मूल के अमेरिकी जैव रसायनज्ञ थे.
- उन्होंने अणुजैविकी (मॉलीक्यूलर बॉयोलॉजी) के क्षेत्र में युगांतकारी शोध किए.
- 1968 में, उन्हें फिजियोलॉजी या मेडिसिन के लिए नोबेल पुरस्कार मिला. यह पुरस्कार उन्होंने मार्शल डब्ल्यू. निरेनबर्ग और रॉबर्ट डब्ल्यू. होली के साथ साझा किया.
- इस शोध में उन्होंने दिखाया कि न्यूक्लिक एसिड में न्यूक्लियोटाइड्स के क्रम से कोशिका का आनुवंशिक कोड और कोशिका के प्रोटीन संश्लेषण नियंत्रित होता है.
- खुराना का जन्म 9 जनवरी, 1922 को अविभाजित भारत के मुल्तान ज़िले के रायपुर में हुआ था. यह जगह विभाजन के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गई.
- 1966 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की नागरिकता ले ली. अमेरिका में ही 2011 में उनका निधन हो गया.
- खुराना के शोध कार्य ने ही जीन इंजीनियरिंग यानी कि बायोटेक्नोलाजी की नींव रखी.