- उत्परिवर्तन सिद्धांत (mutation theory) के मुताबिक, नई प्रजातियां उनके परिभाषित लक्षणों में अचानक और अप्रत्याशित बदलाव से बनती हैं.
- यह सिद्धांत डच वनस्पतिशास्त्री और आनुवंशिकीविद् ह्यूगो डी व्रीस (Hugo de vries) ने 1901-03 में दिया था.
- उत्परिवर्तन, DNA अनुक्रम में होने वाला बदलाव है.
- यह कोशिका के अंदर सामान्य प्रक्रियाओं या यूवी प्रकाश जैसे पर्यावरणीय कारकों के कारण हो सकता है. डीएनए चार
- बिल्डिंग ब्लॉक्स या आधारों से बना होता है – जिन्हें A, T, C and G के रूप में जाना जाता है.
- उत्परिवर्तन एक ही जीन के थोड़े भिन्न संस्करण बनाता है, जिन्हें एलील कहा जाता है.