- परखनली निषेचन या invitro fertilization (IVF) एक कृत्रिम प्रक्रिया है. इसमें, किसी महिला के अंडाशय से अंडे निकालकर उसका संपर्क द्रव माध्यम में शुक्राणुओं से कराया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद, निषेचित अंडे को महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है.आईवीएफ़ तकनीक का इस्तेमाल ऐसी महिलाओं के लिए किया जाता है जो गर्भधारण नहीं कर पाती हैं.
- साल 1978 के जुलाई महीने में, ब्रिटेन में दुनिया के पहले परखनली शिशु का जन्म हुआ था. इस बच्चे का नाम लुई ब्राउन है.
- राबर्ट एडवर्डस जिसे वर्ष 2010 में परखनली निषेचन तकनीक को आविष्कार हेतु चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया